Box Office: पहले ही दिन इतनी कमाई करेगी प्रभास की Saaho, तोड़ सकती है कई रिकॉर्ड!
Saaho फिल्म में दक्षिण भारत के सुपर स्टार प्रभास और हिंदी फिल्मों की एक्टर्स श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इसे हिन्दी, तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया है.
सुजीत द्वारा लिखित और निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' की रिलीजिंग की तैयारी पूरी हो गई है. यह फिल्म शुरू से ही धूम मचा रही है. इसके ट्रेलर, टीजर और म्यूजिक को जबरदस्त पब्लिक रिस्पांस मिल रहा है. यह फिल्म 30 अगस्त को रिलीज हो रही है.
Saaho मूवी को यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज़ ने मिलकर तैयार किया है. इसमें दक्षिण भारत के सुपर स्टार प्रभास और हिंदी फिल्मों की एक्टर्स श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इसे हिन्दी, तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया है. प्रभास की यह पहली फिल्म है और श्रद्धा कपूर की दक्षिण भारतीय सिनेमा में पहली फिल्म है. हिंदी सिने जगत की यह सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. यह 300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.
'साहो' को बाहुबली से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. बाहुबली में प्रभास ने ही लीड रोल निभाया था. बाहुबली ने देश में रिकॉर्ड कलेक्शन किया था.
मूवी मार्केट एक्सपर्ट मान कर चल रहे हैं कि यह फिल्म ओपनिंग वाले दिन शानदार कलेक्शन करेगी. केवल आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से करीब 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने की उम्मीद है.
रियल एक्शन सीन
यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. खासबात ये है कि इसमें ज्यादातर एक्शन सीन असली हैं. असली लोकेशन पर जाकर फिल्म को शूट किया गया है. इस फिल्म का बड़ा हिस्सा बुर्ज खलीफा के पास शूट किया गया है.
रिलीज से पहले ही 320 करोड़ रुपये की कमाई
'साहो' ने अपनी रिलीज से पहले ही 320 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 320 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं.