PowerGrid Q3 Results: स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी PowerGrid ने भी नतीजे जारी कर दिए हैं. सरकारी कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 4028 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ. ज़ी बिजनेस नतीजे अनुमान से बेहतर रहे. नतीजों से पहले शेयर ढाई फीसदी की गिरावट के साथ 267.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ. 

अनुमान से बेहतर तिमाही नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में PowerGrid ने बताया कि Q3FY24 में 4028.25 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जबकि अनुमान 3732 करोड़ रुपए का था. सालभर पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3645.34 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. कुल आय 11261.78  करोड़ रुपए से बढ़कर 11549.79 करोड़ रुपए रही. हालांकि आय को लेकर अनुमान 11438 करोड़ रुपए का था. 

कामकाजी मुनाफे और मार्जिन में पॉजिटिव ग्रोथ

कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 3.2% बढ़कर 10212.89 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 9893.44 करोड़ रुपए था. ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम का अनुमान 9950 करोड़ रुपए का रहा. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 88.42% मार्जिन रहा, जोकि सालभर पहले 87.85% थी. जबकि अनुमान 87% का था.  

शेयर में रफ्तार जारी 

PowerGrid का शेयर 7 फरवरी को करीब ढाई फीसदी की गिरावट के साथ 267.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर 6 महीने में 47.63% का पॉजिटिव रिटर्न मिला. स्टॉक का परफॉर्मेंस सालभर में 68.18% का रिटर्न दिया है.