Oriana Power Share Price: सुस्त शुरुआत के बाद घरेलू शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पावर कंपनी Oriana Power (ओरियाना पावर) के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. शेयर में तेजी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की खबर की वजह से आई है. शेयर ने निवेशकों को एक साल में 555% से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Oriana Power Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में Oriana Power ने कहा कि उसे डालमिया सीमेंट से ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर डालमिया सीमेंट (भारत) से तमिलनाडु में 128 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए है. इस प्रोजेक्ट का कंस्ट्रक्शन/डेवलपमेंट कॉस्ट 520 करोड़ रुपये है. इस Solar Power प्रोजेक्ट को 12 महीने में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- 20% रिटर्न के लिए खरीदें ये ग्रीन एनर्जी स्टॉक, कमजोर बाजार में भी तेजी के लिए है तैयार

Oriana Power Share History

Oriana Power एक मल्टीबैगर शेयर है. पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 555 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 176% चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,984 रुपये है, जो इसने 14 जून 2024 को बनाया है. स्टॉक का 52 वीक लो 281 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 4,287.31 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)