Polycab India Ltd Q2 Results: देश की सबसे बड़ी केबल और वायर निर्माता कंपनी Polycab India Ltd का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के रेवेन्यू में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने दमदार नतीजे जारी किए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बाजार की मजबूत मांग के चलते अपनी अब तक की सबसे अधिक दूसरी तिमाही और छमाही राजस्व दर्ज किया है. इसके साथ ही जुलाई-सितंबर तिमाही में पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के मुनाफा में दो फीसदी तेजी आई है. गुरुवार को कंपनी का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.

Polycab India Ltd Q2 Results: 10,196.5 करोड़ रुपए हुआ पहली छमाही का रेवेन्यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Polycab India Ltd की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक  कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. पहले छह महीने में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर ₹8107.1 करोड़ रुपए से बढ़कर ₹10,196.5 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 26% अधिक है. वहीं, कंपनी का दूसरी तिमाही का राजस्व 30% बढ़कर ₹5,498.4 करोड़ हो गया है. वायर और केबल (W&C) व्यवसाय का राजस्व दूसरी तिमाही में 23% बढ़कर ₹4606.7 करोड़ हो गया है. 

Polycab India Ltd Q2 Results: चार फीसदी बढ़ा कंपनी का मुनाफा, कामकाजी मुनाफे में भी आया उछाल

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) में 241%, FMEG (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) सेगमेंट में  18% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड का PAT छह महीने में 2% बढ़कर ₹846.8 करोड़ रुपए और दूसरी तिमाही में 4% बढ़कर ₹445.2 करोड़ हो गया है. कंपनी का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट मार्जिन 8.1 फीसदी रहा है. कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी कंपनी के लिए इस तिमाही में अच्छी खबर आई है. दूसरी तिमाही में, EBITDA 4% बढ़कर ₹631.6 करोड़ हो गया है. 

Polycab India Ltd Share Price: 1.12 फीसदी टूटकर बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 29.19% रिटर्न

गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर कंपनी का शेयर 1.12 फीसदी या 80.20 अंक टूटकर 7102.20 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.64 फीसदी या 117.50 अंकों की गिरावट के साथ 7,064 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर इस साल 29.27% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 7,605 रुपए और 52 वीक लो 3,801 रुपए है. पिछले छह महीने में शेयर ने 32.54% और पिछले एक साल में 29.19% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपए है.