इनकम टैक्स रेड के बाद 5% टूटा ये स्टॉक, 1 साल में दिया 110% से ज्यादा रिटर्न
बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.63% गिरकर 5360.40 रुपये पर बंद हुआ. इस साल इसने निवेशकों का पैसा डबल किया.
Polycab India Share: वायर्स और केबल्स मैन्युफैक्चरर्स पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) कंपनी के देशभर में 50 परिसरों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की छापेमारी की खबरों के बाद इसके शेयरों में शुक्रवार (22 दिसंबर) को करीब 5% की गिरावट आई. संदिग्ध टैक्स चोरी के लिए की जा रही छापेमारी में फर्म के शीर्ष प्रबंधन के घर और ऑफिस की भी तलाशी ली गई.
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) पर पॉलीकैब के शेयर 4.63% गिरकर 5360.40 रुपये पर बंद हुआ. यह कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इस साल इसके शेयर (Polycab India Share) की कीमत दोगुनी हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: किसानों को मालामाल बनाएगी ये सब्जी, साल में तीन बार की जा सकती है खेती, जानिए पूरी डीटेल
सितंबर तिमाही में 436.89 करोड़ का मुनाफा
पॉलीकैब इंडिया अन्य बिजली के सामानों के अलावा तार और केबल भी बनाती और बेचती है. कंपनी का परिचालन 23 विनिर्माण सुविधाओं, 15 से अधिक कार्यालयों और 25 से अधिक गोदामों के साथ पूरे देश में फैला हुआ है. कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए ₹436.89 करोड़ रुपये के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट की घोषणा की थी.
इस साल निवेशकों का पैसा दोगुना
पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Share Price) के शेयर ने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है. इस साल कंपनी के शेयर ने 108 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने 12 महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. एक साल में शेयर में 113 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. 6 महीने में इसने निवेशकों को 56 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया.