वीकेंड में कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 3 गुना से ज्यादा बढ़ा मुनाफा
PNC Infratech Q1 Results: इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीएनसी इन्फ्राटेक ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफे में तीन गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया है.
PNC Infratech Q1 Results: वीकेंड में कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर की दिग्गज कंपनी PNC Infratech ने जून तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. मुनाफा सवा तीन गुना होकर 575.16 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 180.62 करोड़ रुपए था. मार्च तिमाही का मुनाफा 395.89 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है और यह 2167.51 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर इस हफ्ते 466 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
PNC Infra Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PNC Infratech की टोटल इनकम बढ़कर जून तिमाही में 2197.82 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले समान तिमाही में 2111.71 करोड़ रुपए थी. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 261.77 करोड़ रुपए से बढ़कर 768 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 180.62 करोड़ रुपए से बढ़कर 575.16 करोड़ रुपए रहा.
हर शेयर पर कमाई 22.42 रुपए रही
EPS यानी अर्निंग पर शेयर 7.04 रुपए से बढ़कर 22.42 रुपए रहा. मार्च तिमाही में कंपनी की हर शेयर पर कमाई 15.43 रुपए थी. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना से ज्यादा होकर 436.7 करोड़ से बढ़कर 968 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 20.9% से बढ़कर 44.7% पर पहुंच गया है.
इस साल अब तक 33% रिटर्न
यह एक दमदार इन्फ्रा कंपनी है जिसका ऑर्डर बुक 31 मार्च 2024 के आधार पर 20400 करोड़ रुपए का था. PNC Infratech कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेक्टर में काम करती है. यह कंपनी एक्सप्रेसवे, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट रनवे, वाटर प्रोजेक्ट्स समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी का लक्ष्य साल 2025 तक देश की टॉप-3 इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी बनने की है. काफी समय से यह शेयर चला नहीं है. इस साल अब तक 33 फीसदी और एक साल में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.