Piramal Pharma Listing: शेयर बाजार में आज फार्मा सेक्टर की एक कंपनी पीरामल फार्मा लिस्ट हो गई है. ये कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज (PEL) से अलग होकर बनी थी. पीरामल एंटरप्राइजेज को शेयर बाजार में लिस्ट है ही लेकिन अब इससे अलग हुई कंपनी पीरामल फार्मा भी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. बता दें कि अगस्त महीने में पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बोर्ड बैठक की थी, जिसमें पीरामल फार्मा को डीमर्जर करने को मंजूरी दी गई थी. बीएसई के नोटिस के मुताबिक, एक्सचेंज के ट्रेडिंग सदस्यों को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि पीरामल फार्मा 19 अक्टूबर 2022 को शेयर बाजार में लिस्ट होगी. कंपनी की लिस्टिंग से पहले आइए जानते हैं कि इसके वैल्यूएशन्स और फाइनेंशियल्स. 

पीरामल फार्मा का दमदार लिस्टिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीरामल फार्मा की आज दमदार लिस्टिंग हो गई है. NSE पर ₹200 रुपए प्रति शेयर और BSE पर ₹201.80/Sh पर लिस्ट शेयर लिस्ट हुए हैं. बता दें कि ज़ी बिजनेस की रिसर्च एकदम सटीक बैठी है और इस लेवल पर इस शेयर के लिस्ट होने का अनुमान लगाया था. 

ज़ी बिजनेस रिसर्च टीम ने लगाया था अनुमान

ज़ी बिजनेस की एनालिस्ट नूपुर जैनकुनिया के मुताबिक, पीरामल फार्मा का लिस्टिंग प्राइस 200-250 रुपए के बीच हो सकता है. उन्होंने बताया कि फार्मा कंपनी का डीमर्जर हुआ था, जो कि आज लिस्ट हो रही है. निवेशकों को 1 शेयर के बदले पीरामल फार्मा के 4 शेयर मिलेंगे. पीरामल फार्मा की फेस वैल्यू 10 रुपए है.

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल्स

कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो 42 फीसदी रेवेन्यू फार्मा सेक्टर से आता था और इसके अलावा कंपनी की पिछले 10 साल की कंपाउंडेड ग्रोथ 13 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा EBITDA मार्जिन 18 फीसदी और 10 साल का EBITDA CAGR 24 फीसदी है. 

डीमर्जर के समय पीरामल एंटरप्राइजेज 1100 रुपए के आसपास लिस्ट हुआ था तो उस लिहाज से पीरामल फार्मा     की फेयर वैल्यू 915-930 के करीब आती है. अगर निवेशकों को 4 शेयर मिले हैं तो इस शेयर की फेयर वैल्यू 200-250 रुपए के बीच रहेगी.

एक्सपर्ट का क्या है कहना

ज़ी बिजनेस पैनालिस्ट विजय चोपड़ा ने कहा कि डीमर्जर एक अच्छी खबर है और इसके बाद कंपनी अपनी स्ट्रैंथ पर फोकस कर सकती है. इसके अलावा विजय चोपड़ा ने कहा कि वो फार्मा सेक्टर पर बुलिश हैं और उनका ऐसा मानना है कि अगले 6 महीने में ये शेयर आउटपरफॉर्म कर सकता है.