बाजार बंद होते ही आई खुशखबरी, इस केमिकल कंपनी ने किया 600% डिविडेंड का ऐलान, सोमवार को स्टॉक पर रखें नजर
कंपनी ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड ने 21 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड की रकम 5 मार्च या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा.
केमिकल सेक्टर की कंपनी PI Industries ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किया. शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने नतीजे जारी किया. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान कंसो मुनाफा 449 करोड़ रुपए रहा, जबकि 365 करोड़ रुपए का अनुमान था. अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड को भी मंजरी दी है.
PI Industries Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग में PI Industries ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो आय 1900 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 1895 करोड़ रुपए था. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया. बोर्ड मीटिंग में FY24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिली. इसके तहत शेयरहोल्डर्स को 1 रुपए की फेस वैल्यू पर 6 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स
कंपनी ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए बोर्ड ने 21 फरवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड की रकम 5 मार्च या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा. नतीजों से पहले PI Industries का शेयर हल्की मजबूती के साथ 3480.20 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर ने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में निगेटिव रिटर्न दिया. जबकि 1 साल में शेयर सुस्त ही रहा.