Pharma Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्युपिन को लेकर वीकेंड में एक अच्छी खबर आई है. 14 जनवरी यानी रविवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे अमेरिकी फूड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से एक नई दवा के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. अमेरिकी फेडरल एजेंसी ने Propranolol Hydrochloride Extended-Release Capsules के इस्तेमाल की मंजूरी दी है. एक हफ्ते के भीतर यह तीसरी मंजूरी है. यह शेयर 1398 रुपए (Lupin Share Price) पर बंद हुआ. सोमवार को यहां निवेशक नजर रख सकते हैं.

USFDA से क्या मिली मंजूरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक इस दवा के 60mg, 80mg, 120mg और 160mg कैप्सूल के इस्तेमाल की मंजूरी USFDA से मिली है. अमेरिकी फार्मा कंपनी ANI फार्मास्युटिकल की तरफ से जो दवा बेची जाती है उसका यह जेनरिक वर्जन है. इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग दिल्ली के पीतमपुर स्थित फैक्ट्री में की जाएगी. ल्युपिन अमेरिकी प्रिस्क्रिप्शन आधारित यह तीसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. कार्डियोवस्कुलर, एंटी-डायबिटीक, रेस्पिरेटरी सेगमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है.

71 मिलियन डॉलर अमेरिकी बिक्री की उम्मीद

Lupin की दवा का इस्तेमाल हायपरटेंशन, माइग्रेन समेत कई तरह की समस्याओं के इलाज में की जाएगी. इसकी सालाना बिक्री अमेरिका में 71 मिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है. कंपन की दवाओं को लगातार अमेरिकी फेडरल एजेंसी से इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल रही है. मुंबई आधारित यह फार्मा जेनरिक मेडिसिन के अलावा कई तरह के मेडिसिन बनाती है. 100 से अधिक देशों में इसकी दवा बेची भी जाती है.

Lupin Share Price History

ल्युपिन का शेयर इस हफ्ते 1398 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1425 रुपए और ऑल टाइम हाई 2129 रुपए है. तीन महीने इस स्टॉक में 13 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी और एक साल में 85 फीसदी का उछाल आया है.