Pharma Stock: फार्मा सेक्टर की कंपनी ग्लांड फार्मा के लिए अमेरिका से अच्छी खबर आई है. वीकेंड में कंपनी को USFDA यानी अमेरिकी फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर से Eribulin Mesylate इंजेक्शन के इस्तेमाल की मंजूरी मिली है. इस मेडिसिन का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर में होता है. माना जा रहा है कि यह यूएस मार्केट में इस सेगमेंट का पहला जेनरिक प्रोडक्ट है. इस हफ्ते यह शेयर 1757 रुपए (Gland Pharma Share Price) पर बंद हुआ. 5 दिनों से लगातार इस शयेर में गिरावट देखी जा रही है. सोमवार को स्टॉक पर इस खबर का असर दिख सकता है.

Gland Pharma के शेयर पर रखें नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, हैदराबाद आधारित Gland Pharma लिमिटेड को USFDA से 0.5 mg/mL के सिंगल डोज वाइल को मंजूरी मिल गई है. इस मेडिसिन का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर में होता है. बहुत जल्द कंपनी इस जेनरिक मेडिसिन को अपने मार्केटिंग पार्टनर की मदद से लॉन्च करेगी. अमेरिका में इस प्रोडक्ट की सालाना सेल 92 मिलियन डॉलर यानी करीब 730 करोड़ रुपए की है. यह कंपनी कई और इंजेक्टेबल प्रोड्क्टस को डेवलप कर रही है.

क्या करती है Gland Pharma?

ग्लांड फार्मा हैदराबाद स्थित कंपनी है जिसे 1978 में स्टैबलिश किया गया था. यह कंपनी मुख्य रूप से इंजेक्टेबल मेडिकल प्रोडक्ट्स बनाती है. 60 देशों में इसकी दवाई बिकती है, जिसमें अमेरिका, यूरोप, कनाडा जैसे बाजा शामिल हैं. मुख्य रूप से ग्लांड फार्मा का बिजनेस बिजनेस-टू-बिजनेस में है. इंजेक्टेबल मेडिसिन के डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का तगड़ा अनुभव है.

Gland Pharma Share Price Target

Gland Pharma का शेयर 1757 रुपए पर इस हफ्ते बंद हुआ. 5 दिनों से लगातार स्टॉक में गिरावट है, जिसमें यह 1845 रुपए से यहां तक फिसला है. 52 वीक्स का हाई 2195 रुपए का है जो इसने 7 फरवरी 2024 को बनाया था और लो 861 रुपए का है जो इसने 22 मई 2023 को बनाया था. यह इसका ऑल टाइम लो भी है. इस हफ्ते शेयर में 5 फीसदी और एक महीने में 12 फीसदी की गिरावट आई है. मोतीलाल ओसवाल ने मार्च महीने में इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी और 2240 रुपए का टारगेट दिया था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)