PFC का Q4 में शुद्ध लाभ 166% बढ़ा, जानिए क्या है FY19-20 की योजना
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance corp) का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2117 करोड़ रुपये हो गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance corp) का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2117 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2018 को समाप्त तिमाही में 796 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की आय 2018-19 की मार्च तिमाही में 7701 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6254 करोड़ रुपये थी. वित्तीय परिणाम जारी होने के बाद 'जी बिजनेस' ने कंपनी के CMD राजीव शर्मा से खास बातचीत की.
राजीव शर्मा ने बताया कि मार्च तिमाही में लोन ग्रोथ सालाना 13 प्रतिशत रही है. कंपनी के सालाना प्रॉफिट में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. Q4 के प्रॉफिट में 166 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. प्रोविजन और कवरेज रेशियों के बारे में शर्मा ने बताया कि जो प्रोविजन किए गए वे 51 प्रतिशत रहे हैं. इसमें कोई बढ़त नहीं हुई है.
Q4 में फंड की लागत कितनी रही के सवाल पर शर्मा ने बताया कि Q4 में कॉस्ट ऑफ फंड 30 आधार अंक कम हुए. पूरे साल का कॉस्ट ऑफ फंड 7.95 प्रतिशत है. कंपनी इसे कम करने में सफल हुई है. ऐसा कंपनी के कर्ज को डाइवर्सिफाइ करने के कारण हुआ. कंपनी की लोन एसेट बुक में ग्रोथ अच्छी है.
REC के साथ विलय के बाद आउटलुक कैसा है, शर्मा ने बताया कि REC का अधिग्रहण सफल रहा है. सरकार ने मर्जर को लेकर जल्दी फैसला किया है.