दिल्ली में पेट्रोल हुआ महंगा, गुरुग्राम में घट गए दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवा को भी तेजी का रुख जारी रहा, हालांकि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवा को भी तेजी का रुख जारी रहा, हालांकि दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इसकी कीमतों में कमी देखने को मिली है. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.81 रुपये से बढ़कर शनिवार को 71.94 रुपये हो गई. इस तरह प्रति लीटर 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह देश के दूसरे महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतें बढ़ी हैं. मुंबई में पेट्रोल इस समय 77.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) की बात करें तो गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिली. शुक्रवार को 72.12 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले शनिवार को पेट्रोल की कीमत 23 पैसे घटकर 71.89 रुपये प्रति लीटर हो गई. दूसरी ओर नोएडा में कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां कीमत 26 पैसे बढ़कर 71.50 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस तरह देखा जाए तो दिल्ली के मुकाबले नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल थोड़ा सस्ता मिल रहा है.
कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते घरेलू बाजार में कीमतों पर असर पड़ा है. पेट्रोल के भाव में भारत में हर दिन तय होते हैं. पिछले कुछ समय से इनके भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम तय करते हैं. पेट्रोल और डीजल के भाव क्रूड ऑयल के दाम में तेजी के कारण बढ़ रहे हैं.