शनिवार को दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतों में 2.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ गईं. इसके बाद दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 72.96 रुपये प्रति लीटर हो गए. पेट्रोल के साथ ही डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्‍ली में डीजल के दाम में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद दिल्‍ली में डीजल के दाम 66.69 रुपये प्रति लीटर हो गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मोदी सरकार की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए पूर्णकालिक बजट में पेट्रोल और डीजल पर सेस और एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. पेट्रोल और डीजल पर सरकार की ओर से 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सेस लगाया गया है. साथ ही 1 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये प्रति लीटर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस तथा एक्साइज ड्यूटी लगाई है. वित्त मंत्री के इस ऐलान से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. इसका असर माल भाड़े तथा अन्य वस्तुओं के दामों पर पड़ सकता है.