आम लोगों के लिए राहत की खबर, सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार में दिख रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार में दिख रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है. इस तरह महीने के पहले दिन आम लोगों के लिए सुबह-सुबह एक अच्छी खबर आई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 से 11 पैसे और डीजल की कीमतों में 6 से 15 पैसे तक की कटौती की है.
क्या है पेट्रोल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गई है. देश के पूर्वी हिस्से में कोलकाता की बात करें तो वहां पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की कटौती की गई है, जिसके बाद पेट्रोल 73.74 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ है और अब इसकी कीमत 77.28 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की कटौती की गई है. अब वहां पेट्रोल 74.39 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
जानिए डीजल का भाव
दिल्ली में डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. इसके बाद डीजल 66.36 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. कोलकाता में डीजल 6 पैसे सस्ता हुआ है और अब यह 68.21 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ है. इस तरह वहां कीमत घटकर 69.58 रुपए प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में डीजल की कीमतों में 12 पैसे की कमी आई है. अब इसकी नई कीमत 70.19 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण घरेलू बाजार में भी लोगों को राहत मिली है. शनिवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 5.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.