बाजार बंद होते ही IT कंपनी ने किए 2 बड़े ऐलान, शेयर विभाजन के साथ बंपर डिविडेंड को मंजूरी, जानें रिकॉर्ड डेट
अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी को 286 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ, जोकि पिछली तिमाही में 263 करोड़ रुपए था. अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 2 बड़े ऐलान किए.
शेयर बाजार में शनिवार यानी 20 जनवरी को भी सामान्य कारोबारी दिनों की तरह ट्रेडिंग हुई. बाजार बंद होते ही IT कंपनी Persistent Systems ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी को 286 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ, जोकि पिछली तिमाही में 263 करोड़ रुपए था. अनुमान से बेहतर नतीजों के साथ कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए 2 बड़े ऐलान किए. इसके तहत अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर को मंजूरी दी.
Persistent Systems Q3 Results
बाजार को दी जानकारी में Persistent Systems ने बताया कि कंसो मुनाफा Q3 में बढ़कर 286 करोड़ रुपए रहा. इस दौरान कंपनी की कुल आय 2498 करोड़ रुपए की रही. पिछली तिमाही में कुल आय 2412 करोड़ रुपए थी. दिसंबर तिमाही में EBIT 331 करोड़ रुपए से बढ़कर 363 करोड़ रुपए रही. मार्जिन भी 13.7% से बढ़कर 14.5% पर पहुंच गया.
Persistent Systems: शेयर विभाजन और डिविडेंड को मंजूरी
Persistent Systems ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FY24 की तीसरी तिमाही के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 32 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी. डिविडेंड के लिए बोर्ड ने 30 जनवरी, 2024 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. इसके अलावा बोर्ड ने शेयर विभाजन को भी मंजूरी दे दी है. फेस वैल्यू 10 रुपए से टूटकर 5 रुपए का होगा. यानी 1 शेयर अब 2 शेयर में विभाजित होगा. यानी कंपनी के शेयर डबल हो जाएंगे.
04:34 PM IST