महंगाई के दबाव से सभी कैटेगरी की डिमांड पर हो सकता है असर: टाटा कंज्यूमर
Tata Consumer Products के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने AGM में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अनिश्चित माहौल में इन ‘शॉर्ट टर्म चुनौतियों’ का मुकाबला करने के लिए कंपनी मजबूत एग्जीक्यूशन और कैपेसिटी बनाए रखने पर फोकस करेगी.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata Consumer Products Ltd) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी माहौल काफी उतार-चढ़ाव है और महंगाई का दबाव बने रहने से सभी कैटेगरी में डिमांड प्रभावित हो सकती है. उन्होंने वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अनिश्चित माहौल में इन ‘शॉर्ट टर्म चुनौतियों’ का मुकाबला करने के लिए कंपनी मजबूत एग्जीक्यूशन और कैपेसिटी बनाए रखने पर फोकस करेगी.
लगातार बढ़ती महंगाई चिंताजनक
चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘जियोपॉलिटिकल टेंशन, सप्लाई साइड की चुनौतियां, कच्चे तेल और कई अन्य वस्तुओं में तेजी के चलते महंगाई दर लगातार बढ़ रही है, जो सभी कैटेगरी में मांग को प्रभावित कर सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस अनिश्चित माहौल में हम शॉर्ट टर्म चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए मजबूत एग्जीक्यूशन और कैपेसिटी बनाए रखने पर जोर देंगे तथा अवसरों का लाभ उठाने पर फोकस करेंगे.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जियोपॉलिटिकल टेंशन का हुआ असर
चंद्रशेखरन टाटा समूह की होल्डिंग फर्म टाटा संस के चेयरमैन भी हैं. उन्होंने कहा कि महामारी और हाल ही में, जियोपॉलिटिकल टेंशन से पैदा हुई चुनौतियों के चलते लोगों, अर्थव्यवस्थाओं और व्यवसायों पर व्यापक रूप से असर पड़ा और आर्थिक माहौल अस्थिर हुआ है. उन्होंने कहा कि इन अभूतपूर्व चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हमें नए तरीकों से सोचना होगा.