शिरडी (महाराष्ट्र) : खाद्य एवं पेय पदार्थ बनाने वाली पेप्सीको इंडिया राज्य के सभी 35 जिलों में अगले दो साल में पीईटी प्लास्टिक की बोतलों को चूरा में तब्दील करने लिए रिवर्स वेंडिंग मशीन लगाएगी. कंपनी अपनी प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पहल के तहत यह कदम उठा रही है. कंपनी की इस पहल के जरिये पहले साल में 6,500 टन पीईटी बोतलों के अलग कर उन्हें पुनर्चक्रित करने का लक्ष्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेप्सीको इंडिया कर उपाध्यक्ष नीलीमा द्विवेदी ने कहा, 'हमारी प्लास्टिक कचरा प्रबंधन पहल के तहत राज्य के सभी 36 जिलों में वेंडिंग मशीन लगाने की योजना है.' मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के साथ जुलाई में नागपुर में बैठक में पेप्सीको इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अहमद अल शेख ने कहा था कि कंपनी प्लास्टिक कचरे के मुद्दे के सतत रूप से निपटान को लेकर सरकार के दृष्टिकोण को लेकर प्रतिबद्ध है.

कंपनी ने गुरुवार को रिवर्स वेंडिंग मशीन यहां स्थापित की. कंपनी ने 10 रिवर्स वेंडिंग मशीन और 20 हाथ से चलने वाली मशीन लगाने को लेकर जेम एनवायरो मैनेजमेंट के साथ गठजोड़ किया है. इसके अलावा पेप्सीको पीईटी बोतलों के लिये संग्रह केंद्र स्थापित करेगी.