Varun Beverages Production: देश की अग्रणी बेवरेज कंपनी पेप्सिको की बोटलर वरुण बेवरेजेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी उत्पादन इकाई से कोल्ड ड्रिंक और 'एनर्जी ड्रिंक' का कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि  31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी के 40 एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी चालू हैं. इनमें से 34 भारत में और 6 विदेश में स्थित हैं.

Varun Beverages Ltd Production: 1100 करोड़ रुपए का कंपनी ने किया है निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी गोरखपुर इकाई से जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद भी शुरू करेगी. वीबीएल ने कहा, 'हमारी कंपनी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अपनी उत्पादन इकाई में कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक (जूस और मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद) का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है.' वीबीएल ने कहा कि वह नई परियोजना के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है. 

Varun Beverages Production: पेप्सिको की बिक्री में 90 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी

वीबीएल ने अपनी अपडेट वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह 2024 में जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है. भारत में पेप्सिको की ड्रिंक्स की बिक्री में वीबीएल की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2023-24 में वरुण बेवरेजज ने दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में  कंपनी के नेट प्रॉफिट में 77 फीसदी का इजाफा हुआ था. कंपनी ने 132 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में ये 75 करोड़ रुपए था.

Varun Beverages Share Price: शुक्रवार को दो फीसदी से ज्यादा टूटा शेयर, एक साल में दिया 91 फीसदी रिटर्न

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2.38 फीसदी तक टूटकर 1,389.65 रुपए पर बंद हुआ था. आपको बता दें कि बीते छह ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 8.80 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 50 फीसदी और एक साल में 91 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 हफ्ते का हाई 1561.95 रुपए और 52 हफ्ते लो 687.50 रुपए है. वरुण बेवरेज का मार्केट कैप 1.80 लाख करोड़ रुपए है. वहीं, डिविडेंड यील्ड 0.19 फीसदी है. 

न्यूज एजेंसी भाषा के अपडेट के साथ