नई सरकार के सत्ता संभालते ही छोटे कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अब 60 साल की उम्र के बाद छोटे कारोबारी कम से कम 3000 रुपये मासिक पेंशन के हकदार होंगे. मोदी सरकार के इस फैसले का छोटे कारोबारियों ने खुलकर स्वागत किया है. वैसे कारोबारी जिनका टर्नओवर जीएसटी के तहत 1.5 करोड़ रुपये से कम है, के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पहली कैबिनेट बैठक में इस मामले में फैसला लिया गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छोटे कारोबारियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी तरफ से कुछ अंशदान जमा कराना होगा. सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान कारोबारियों के खाते में करेगी. इसके लिए 18 से लेकर 40 साल के छोटे कारोबारियों को इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए देशभर में मौजूद 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटर पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा. खबरों के मुताबिक, इस योजना के तहत देशभर से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को रजिस्टर कराया जाएगा.

इससे पहले पिछली मोदी सरकार ने इस साल जनवरी 2019 में भी छोटे कारोबारियों को एक बड़ी राहत दी थी. इसमें सरकार ने GST थ्रेशहोल्ड की लिमिट 20 लाख रुपए से बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दी थी. यानी अब 40 लाख रुपए तक सालाना टर्नओवर करने वाले कारोबारी को GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी.