दुनियाभर में होगी 'मेड इन इंडिया' की धूम, भारतीय सामान को इंटरनेशनल मार्केट में उतारेगा Paytm
पेटीएम का कहना है कि पेटीएम मॉल की सहायक कंपनी पीडब्लूसी एक ‘ट्रेडिंग हाउस’ है और उसने कुछ कंपनियों के साथ करार किया है.
अभी तक ई-कॉमर्स (Ecommerce) कंपनियों पर हमें ज्यादातर इंटरनेशनल ब्रांड ही दिखाई देते हैं. हमारे देश के बने उत्पादों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर उतनी जगह या प्रमोशन नहीं मिल पाता, जितना कि मिलना चाहिए. हालांकि मोदी सरकार स्वदेशी सामान को इंटरनेशनल मार्केट में उतारने की भरपूर कोशिश कर रही है.
इस कड़ी में ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम ने भारतीय सामान को इंटरनेशनल मार्केट (international markets) में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
पेटीएम मॉल ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी पेटीएम होलसेल कॉमर्स (पीडब्लूसी) ने दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और अमेरिका जैसे बाजारों में भारतीय उत्पादों को ले जाने के लिए कई संस्थाओं के साथ साझेदारी की है.
पेटीएम का कहना है कि पेटीएम मॉल (पेटीएम ईकॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड) की सहायक कंपनी पीडब्लूसी एक ‘ट्रेडिंग हाउस’ है और उसने कुछ कंपनियों के साथ करार किया है.
पेटीएम ने कहा कि वह बिचौलियों और व्यापार शो के माध्यम से खरीदारों की तलाश कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ विदेशी बाजारों में भारतीय उत्पादों की एक श्रृंखला पेश करने के लिए निर्यात कारोबार में प्रवेश किया है. उनकी कोशिश है कि ‘मेड इन इंडिया’ (Made in India) उत्पादों को खरीदने के लिए वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए वे सबसे बड़ा माध्यम बनें.
Paytm मॉल जिन भारतीय सामान को विदेश बाजार में पहुंचाएगा उनमें चावल, मसाले, चाय, सूखे मेवा (ड्राई फ्रूट), ताजा फल और सब्जी, बाजरा, तेल, जैविक खाद्य, दाल शामिल हैं.