जापान की पेपे में 2,364 करोड़ रुपये में शेयर अधिग्रहण अधिकार बेचेगी Paytm सिंगापुर, शेयर पर रखें नजर
One 97 Communications Ltd Update: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications ने जापान की पेपे में अपने शेयर अधिग्रहण अधिकारों को बेचने की मंजूरी दे दी है.
One 97 Communications Ltd Update: पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की सिंगापुर स्थित शाखा ने जापान की पेपे में अपने शेयर अधिग्रहण अधिकारों को बेचने की मंजूरी दी है. कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया कि शेयर अधिग्रहण अधिकार (SAR) सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 को 2,364 करोड़ रुपये (41.9 बिलियन येन) में बेचे जाएंगे. ये एसएआर सितंबर 2020 में पेटीएम सिंगापुर द्वारा अधिग्रहित किए गए थे. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर दो फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ.
इन सेवाओं के बदले पेटीएम सिंगापुर ने हासिल किए शेयर अधिग्रहण अधिकार
One 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पेटीएम और पेटीएम सिंगापुर ने पेपे को टेक्नोलॉजी सर्विस देने के लिए जापानी डिजिटल वॉलेट फर्म, सॉफ्टबैंक कॉर्प, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प और याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इन सेवाओं के बदले में पेटीएम सिंगापुर ने शेयर अधिग्रहण अधिकार हासिल किए थे. इसके तहत पेपे में 1,59,012 शेयरों या 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जा सकती थी.
इन चीजों में खर्च किए जाएंगे सौदे से मिले पैसे
पेटीएम सिंगापुर के प्रवक्ता ने कहा, "जापान में मोबाइल भुगतान क्रांति बनाने का अवसर देने के लिए हम मासायोशी-सान और पेटीएम टीम के आभारी हैं. हम जापान में पेटीएम के विजन में तेजी लाने के लिए नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित सुविधाओं को पेश करने पर काम कर रहे हैं." इस सौदे से जो पैसा मिलेगा, उससे कंपनी के पास और भी ज्यादा नकदी होगी. इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने शेयरधारकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए नए कामों में करेगी.
बढ़त के साथ बंद हुआ पेटीएम का शेयर, सालभर में दिया 47.48% रिटर्न
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में BSE पर पेटीएम का शेयर 2.02% या 19.30 अंकों की तेजी के साथ 975.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर पेटीएम का शेयर 2.04% या 19.50 अंक की बढ़त के साथ 975.35 रुपए पर बंद हुआ है. पेटीएम का शेयर इस साल 50.96% रिटर्न दे चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 991.25 रुपए और 52 वीक लो 310 रुपए है. पिछले छह महीने में पेटीएम का शेयर 155.80% और पिछले एक साल में 47.48% रिटर्न दिया है.