ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने पेटीएम में FDI फॉरन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, पेटीएम की सब्सिडियरीज में 50 करोड़ के फॉरन इन्वेस्टमेंट की मंजूरी मिल गई है. पिछले कई महीनों से यह प्रपोजल अटका हुआ था. इस खबर के आने के बाद पेटीएम का शेयर रॉकेट हो गया और 10% का अपर सर्किट लग गया.

पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस में FDI की मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पेटीएम की तरफ से पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस को लेकर FDI का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा गया था. पेटीएम के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में पेटीएम पेमेंट सर्विसेज का योगदान एक चौथाई के करीब है. यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 के आधार पर है. चीन से लिंक्ड होने के कारण यह प्रस्ताव सरकार के सामने महीनों से अटका हुआ था.

पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए RBI को अप्रोच कर पाएगी

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी विवेक जोशी के मुताबिक,  अब जब सरकार से पेटीएम पेमेंट एग्रीगेटर बिजनेस के लिए FDI की मंजूरी मिल गई है तो कंपनी रिजर्व बैंक का दरवाजा खटखटा सकता है. वह सेंट्रल बैंक से पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस की मांग कर सकता है जिसपर केंद्रीय बैंक विचार करेगा.