Paytm Share News: वॉरेन बफेट की बिकवाली के बाद इन 2 फॉरेन इनवेस्टर्स ने लगाया दांव, किया ₹1039 करोड़ का निवेश
Paytm Share News: Copthall Mauritius Investment Ltd और GHISALLO MASTER FUND की हिस्सा खरीदी से पहले Berkshire Hathaway की यूनिट BH INTERNATIONAL HOLDINGS ने One 97 Communications Ltd में 1.56 करोड़ शेयर यानी 2.46% हिस्सा बेचा.
Paytm Share News: शेयर बाजार में हर दिन कमाई का मौका बनता है. कॉरपोरेट ऐलानों और खबरों के दम पर स्टॉक में एक्शन देखने को मिलता है. इसी में निवेशकों के पास दमदार मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. ऐसा ही एक शेयर पेटीएम है, जोकि हिस्सा बिक्री के चलते रडार पर है. दरअसल, वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने पेटीएम में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके बाद 2 अन्य विदेशी निवेशकों ने हाथोंहाथ स्टेक खरीदा है. शुक्रवार को BSE पर Paytm का शेयर 893 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
Paytm में 2 फॉरेन इनवेस्टर्स ने किया निवेश
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd में 2 विदेशी निवेशकों ने 1039 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की है. इसके तहत कंपनी में 1.86% हिस्सेदारी खरीदी है. Copthall Mauritius Investment Ltd ने 75.75 लाख शेयर यानी 1.19% हिस्सेदारी खरीदारी है. फॉरेन इनवेस्टर्स ने 877.20 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदी की है. यह जानकारी Finra data के मुताबिक है. बता दें कि Copthall Mauritius Investment Ltd, J.P.Morgan Chase & Co की सब्सिडियरी है.
एक अन्य फॉरेन इनवेस्टर GHISALLO MASTER FUND ने भी One 97 Communications Ltd 42.75 लाख शेयर यानी 0.67% हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने 877.20 रुपए प्रति शेयर के भाव पर खरीदारी की. GHISALLO MASTER FUND ने 0.67% हिस्सा खरीदने के लिए 375 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. बता दें कि GHISALLO MASTER FUND एक हेज फंड है.
वॉरेन बफेट ने बेची पूरी हिस्सेदारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Copthall Mauritius Investment Ltd और GHISALLO MASTER FUND की हिस्सा खरीदी से पहले Berkshire Hathaway की यूनिट BH INTERNATIONAL HOLDINGS ने One 97 Communications Ltd में 1.56 करोड़ शेयर यानी 2.46% हिस्सा बेचा. यह बिक्री 877.29 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई. यह बिक्री 1370.6 करोड़ रुपए में हुई. बता दें कि Berkshire Hathaway कंपनी दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट की है.
वॉरेन बफेट को Paytm में हुआ घाटा?
Berkshire Hathaway ने One 97 Communications Ltd में 5 साल निवेशित रहने के बाद कुल हिस्सा बिक्री की. इस बिक्री के बाद वॉरेन बफेट की कंपनी को कुल 600 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. दरअसल, बर्कशायर हैथवे के पास पेटीएम में कुल 2.46% हिस्सेदारी थी. उसने यह हिस्सेदारी 1370 करोड़ रुपए में बेची है. जबकि 2018 में 2200 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जब इसका आईपीओ आया था तब इसने 220 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे. इससे निवेश की वैल्यु घटकर 1980 करोड़ रुपए पर आ गई. बिकी 1370 करोड़ रुपए में हुई है. इस तरह बर्कशायर हैथवे का कुल नुकसान 610 करोड़ रुपए का हुआ.
02:39 PM IST