Paytm: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) को व्यापारियों का समर्थन मिला है. कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा कि उसने व्यापारियों को बिना किसी रुकावट की सर्विस का आश्वासन दिया है. यह ब्लॉग पोस्ट पेटीएम की सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के हालिया संकट के बीच आया है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग (FASTags) और अन्य उपकरणों में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम (Paytm) के ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सहित अपने खातों से बाकी राशि की निकासी या उपयोग को उनके उपलब्ध बाकी राशि तक बिना किसी प्रतिबंध के मंजूरी दी जानी है.

ये भी पढ़ें- आपके पास है LIC का शेयर, कंपनी के चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को स्टॉक पर होगा असर

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, हम अपने उपयोगकर्ताओं और व्यापारी भागीदारों को आश्वस्त करते हैं कि पेटीएम ऐप (Paytm App) और सेवाएं पूरी क्षमता से काम करती रहेंगी. ऐसे मामलों में, जहां हमारा सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक अंतिम बैंक के रूप में काम करता है, हम इन सेवाओं को अन्य साझेदार बैंकों में निर्बाध रूप से स्थानांतरित कर सकते हैं.

पेटीएम (Paytm) ने कहा कि उसके व्यापारी भागीदार पहले की तरह ही पेटीएम क्यूआर कोड (Paytm QR codes), साउंडबॉक्स (Soundbox) और कार्ड मशीन (card machines) जैसे समाधानों से लाभ उठाना जारी रख सकते हैं. इसमें कहा गया कि अग्रणी कंपनियों ने Paytmके साथ अपने लंबे जुड़ाव पर संतुष्टि व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें- कतर में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही Tata Group की ये कंपनी, फंस गए करीब ₹750 करोड़, शेयर पर रखें नजर