Paytm के प्रदर्शन में लगातार आ रहा सुधार, Q1 में घाटा कम होकर 358 करोड़ रुपए रहा; जानें पिछली 5 तिमाही का प्रदर्शन
Paytm Q1 Results: फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है. इस तिमाही में घाटा कम होकर 358 करोड़ रुपए रहा.
Paytm Q1 Result: दिग्गज फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम का घाटा कम होकर 3458 करोड़ रुपए रहा. 2022 की जून तिमाही में कंपनी को 645 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. बाजार के भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने के कारण घाटे में गिरावट आई है. ऑपरेटिंग इनकम 39.4 फीसदी बढ़कर 2341.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. जून 2022 तिमाही में यह 1679 करोड़ रुपए रही थी.
रेवेन्यू ग्रोथ कैसा रहा?
बीते पांच तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें तो जून 2022 तिमाही में यह 1680 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में बढ़कर 1914 करोड़ रुपए, दिसंबर तिमाही में 2062 करोड़ रुपए, मार्च तिमाही में 2152 करोड़ रुपए और जून तिमाही में बढ़कर 2342 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
Paytm के पिछले 5 क्वॉर्टर का प्रदर्शन
बीते पांच तिमाही में कंट्रीब्यूटिंग प्रॉफिट और मार्जिन की बात करें तो जून 2022 में यह 726 करोड़ और 43 फीसदी रहा था. सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 843 करोड़ रुपए और मार्जिन 44 फीसदी था. दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 1048 करोड़ रुपए और 51 फीसदी रहा. मार्च तिमाही में 1101 करोड़ रुपए और 51 फीसदी रहा. जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1304 करोड़ रुपए और मार्जिन 56 फीसदी रहा.
Paytm Share Price
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
इस हफ्ते यह शेयर 844 रुपए (Paytm Share Price) पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 915 रुपए और लो 438 रुपए है. इस शेयर में तीन महीने में करीब 29 फीसदी और इस साल अब तक 59 फीसदी का उछाल आया है. बीते एक साल में इसने 13 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:17 AM IST