ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम मॉल (Paytm mall ) ने शुक्रवार से फैशन सेल शुरू किया है. इसमें खासकर पुरुषों के फैशन के कपड़े या ड्रेस बेहद आकर्षक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. इसमें आप फैशन के कपड़ों पर 40 से 80 प्रतिशत तक का ऑफ ले सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इस सेल में आप बड़े-बड़े दिग्गज ब्रांड के कपड़े सस्ते में खरीद सकते हैं. पेटीएम मॉल की वेबसाइट या ऐप (Paytm mall App) पर यह 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर 2019 तक चलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ऑनलाइन सेल में पीटर इंग्लैंड, वेन हुसेन, एलीन सोली, जैकी जोन्स जैसे दिग्गज ब्रांड के कपड़े खरीद सकते हैं. इसमें विंटर वियर यानी सर्दियों में पहनने वाले फैशनेबल कपड़े 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर खरीद सकते हैं. अगर आप जूते खरीदना चाहते हैं तो आपको 80 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा. फॉर्मल और स्पोर्ट्स शूज के ढेरों ऑप्शन आपको मिलेंगे. लगेज पर आपको फ्लैट 50 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. उदाहरण के लिए रीबोक के 3699 रुपये एमआरपी वाले जूते सिर्फ 798 रुपये में मिल रहे हैं. यानी इस पर आपको 78 प्रतिशत का ऑफ मिल रहा है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आप फैशनेबल घड़ियां भी खरीद सकते हैं. इसमें कम से कम 15 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. कंपने ने इस तीन दिनों तक चलने वाले सेल को Man-datory Sale नाम दिया है. सेल में मेल और फीमेल दोनों के लिए सर्दियों के कपड़े खरीदे जा सकते हैं. यहां 6299 रुपये एमआरपी वाला जैकेट मात्र 1890 रुपये में मिल रहा है. यानी यहां भी कस्टमर को 70 प्रतिशत की बचत हो रही है.