Coronavirus महामारी में Paytm ने ग्राहकों के साथ दुकानदारों के फायदे की भी बात सोची है. उसने किराना दुकानों (Grocery stores) के लिए खास Loyalty program लॉन्‍च किया है. इसमें दुकानदारों को दोहरा फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के प्रमुख विजय शेखर शर्मा की मानें तो Paytm किराना दुकानदारों के लिए 100 करोड़ रुपये का लॉयल्टी प्रोग्राम लाई है. इससे इन किराना दुकानों को ट्रांजैक्शन चार्ज की वजह से होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद होगी. अभी जो कारोबारी Paytm का इस्‍तेमाल कर रहे हैं उनको अपने पेटीएम वॉलेट में आने वाले पेमेंट को बैंक खाते में भेजने के लिए 1 फीसदी का मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) देना होता है.

शर्मा के मुताबिक Paytm का मकसद इसी रकम को बचाना है. Paytm इस फंड का इस्‍तेमाल कई कामों में करेगा. इससे इन छोटे कारोबारियों को Financial services और कई मार्केटिंग Tool तक पहुंच मिलेगी. इससे किराना दुकानों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान पेटीएम ऑल इन वन QR के जरिए डिजिटल भुगतान को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Paytm ने इससे पहले कहा था कि इस साल कंपनी हाई पफॉर्मिंग Employee और नए कर्मचारियों के लिए इम्‍प्लॉई स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) में 250 करोड़ रुपये की व्यवस्था करेगी. पेटीएम के सीएचआरओ रोहित ठाकुर के मुताबिक कर्मचारियों को रिवॉर्ड देने में कंपनी हमेशा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाती है. 

पेटीएम के मुताबिक Lockdown में डिजिटल भुगतानों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी देख रहे हैं. फरवरी से Paytm ऐप पर जाने वाले User के लिहाज से सेशन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

Zee Business Live TV

Petrol pump और पेमेंट जैसे दोहराए जाने वाले लेन-देन में भारी उछाल आया है. नकद के बजाय अधिक लोग पेटीएम को महत्व दे रहे हैं, इसलिए ऑफलाइन भुगतान में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

WHO ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की हैं. गाइडलाइन में कहा गया है कि सामान्य लोग पीड़ितों से दूर रहें और किसी भी ऐसी वस्तु को ना छुएं, जिससे कोराना वायरस या किसी अन्य प्रकार का वायरस फैलने की आशंका हो.