Paytm Share: भारत की अग्रणी पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी पेटीएम (Paytm) ने 71 लाख डिवाइस के साथ ऑफलाइन पेमेंट (Offline Payment) में एक नई उपलब्धि हासिल की है, जो उपभोक्ता जुड़ाव पेटीएम सुपर ऐप (Paytm Super App) पर अप्रैल के महीने में 9.2 करोड़ औसत मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ताओं (MTU) के साथ सबसे अधिक है. पेटीएम के उपभोक्ता आधार के निरंतर विस्तार को दर्शाते हुए औसत एमटीयू ने 25 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) की बढ़ोतरी दर्ज की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महीने के लिए मर्चेट ग्रॉस मर्चेडाइज वैल्यू (GMV) 34% बढ़कर 1.27 लाख करोड़ (15.6 अरब डॉलर) हो गया. पेटीएम ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, पिछली कुछ तिमाहियों से हमारा ध्यान भुगतान की मात्रा पर बना हुआ है जो हमारे लिए या तो नेट पेमेंट मार्जिन के माध्यम से या प्रत्यक्ष अपसेल क्षमता से लाभप्रदता उत्पन्न करता है.

ये भी पढ़ें- Business Idea: मधुमक्खी पालन से करें मोटी कमाई, सरकार Bee Box पर दे रही 75% तक सब्सिडी

लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस 148% की ग्रोथ

अप्रैल 2023 के लिए अपने व्यवसाय परिचालन प्रदर्शन की घोषणा करने वाली कंपनी के अनुसार, लोन देने वाले भागीदारों के साथ साझेदारी में क्यूआर पायनियर के लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस में भी अप्रैल में 4,115 करोड़ रुपये (148% की ग्रोथ) के संवितरण के साथ त्वरित ग्रोथ देखी गई.

कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि एक सर्विस मॉडल के रूप में हमारी सदस्यता के साथ, हमारे मर्चेट लोन डिस्ट्रीब्यूशन को बढ़ाते हुए, उपकरणों के मजबूत अपनाने से सब्सक्रिप्शन राजस्व और उच्च भुगतान की मात्रा बढ़ जाएगी. शीर्ष वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी में पेटीएम का लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस लगातार बढ़ रहा है. पेटीएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित लोन की कुल संख्या महीने में 56% बढ़कर 41 लाख हो गई.

ये भी पढ़ें- Business Idea: खुशखबरी! गांव में फल-सब्जियों की पैंकिंग का शुरू करें बिजनेस, यहां मिल रहे ₹2 लाख

7 लोन देने वाले पार्टनर्स

कंपनी ने कहा, हमने बड़े एनबीएफसी (NBFC) और बैंकों के साथ भागीदारी की है और हम अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से वितरित लोन की गुणवत्ता पर ध्यान देना जारी रखे हुए हैं. वर्तमान में हमारे पास 7 लोन देने वाले भागीदार हैं और हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में 3-4 भागीदारों को शामिल करना है.

मार्च तिमाही में रेवेन्यू में 51% बढ़ा

पेटीएम ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की. इसने भुगतान और लोन डिस्ट्रीब्यूशन में ग्रोथ से संचालित संचालन से राजस्व में 51% की बढ़ोतरी के साथ 2,334 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की.

कंपनी ने दूसरी सीधी तिमाही में परिचालन लाभ दर्ज किया. इसने पूरे साल के यूपीआई प्रोत्साहन सहित 234 करोड़ रुपये की ईएसओपी लागत से पहले ईबीआईटीडीए की सूचना दी. पिछली तिमाही में, पेटीएम ने अपने सितंबर 2023 के मार्गदर्शन से बहुत आगे, परिचालन लाभप्रदता का अपना मील का पत्थर हासिल किया.

ये भी पढ़ें- Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें