पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Limited) ने ग्राहकों को लोन और अन्य वित्तीय सेवाएं देने के लिए खुदरा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के साथ करार किया है. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत श्रीराम फाइनेंस के प्रोडक्ट और सर्विसेस पेटीएम पर उपलब्ध होंगे. इससे डिजिटल मंच के कारोबार में लोन (Loan) की सुविधाएं भी जुड़ जाएंगी और इससे वित्तीय समावेशन भी होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम नेटवर्क पर व्यापारियों को श्रीराम फाइनेंस से लोन लेने की सुविधा मिलेगी और फिर इसे उपभोक्ता लोन तक भी बढ़ाया जाएगा. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर ने कहा, “भारत खुदरा कर्ज मांग में भारी वृद्धि देख रहा है. ग्रामीण और कस्बाई भारत की अधिक भागीदारी से ही इसके बढ़ने की संभावना है.”

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “नए रणनीतिक साझेदार श्रीराम फाइनेंस के साथ लोन देने के विस्तार के हमारे कमिटमेंट को और बढ़ावा मिलेगा. हमें खुशी है कि हम साथ मिलकर भारत के छोटे व्यापारी भागीदारों और उद्यमियों की सेवा के लिए कर्ज की पेशकश कर सकेंगे.”