आजकल लोग कैश रखने के बजाय हर चीज का पेमेंट डिजिटल माध्यम से करने लगे हैं. इसलिए Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियां क्रेडिट कार्ड के साथ कई मोबाइल ऐप से भी रेंट पेमेंट का ऑप्शन दे रही है. आज मार्केट में क्रेड (CRED), नो ब्रोकर (Nobroker), पेजैप (Payzapp), रेड जिराफ (RedGirraffe), पेटीएम (Paytm) जैसे कई मोबाइल ऐप्स हैं जिसके जरिए आप रेंट पेमेंट कर सकते हैं. वालमार्ट समूह की डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे (PhonePe) के माध्यम से भी आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से भी मकान का किराया यानी मंथली रूम रेंट दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फोन पे से पेमेंट करने पर लगेगा 1.5% एक्स्ट्रा चार्ज आपको बता दें कि जिन कस्टमर्स को फोन पे के जरिए रेंट पेमेंट पर ग्राहकों को 1.5% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, लेकिन इसके साथ ही आपको कई तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं. अगर किसी व्यक्ति को 20,000 रुपये का रेट क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पे ऐप पर देना है तो ऐसे में उसे 20,000 रुपये के लिए 20,300 रुपये देना होगा.  PhonePe ऐप पर रेंट पेमेंट का प्रोसेस 1. सबसे पहले अपने फोन में Phone Pe को ओपन करें. 2. इसके बाद यहां आप Recharge & Pay Bills ऑप्शन पर क्लिक करें. 3. इसके बाद Utilities पर क्लिक करके Rent Payment को चुनें. 4. यहां 4 ऑप्शन दिखेगा जिसमें Home या Shop Rent, Society Maintenance, Broker Payment और Property Deposit ऑप्शन दिखेगा. 5. अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन को चुनें. 6. अगर घर का किराया देना है तो Home Rent पर क्लिक करके आप मकान मालिक का बैंक डिटेल्स ओपन करें. 7. इसके बाद क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें. 8. इसके बाद किराए का पेमेंट फोन पे के जरिए हो जाएगा. जानें क्रेडिट कार्ड और फोन पे से पेमेंट के फायदें

  • फोन पे से पेमेंट करने से आपको एटीएम से कैश निकाल कर लाने की टेंशन नहीं रहेगी.
  • क्रेडिट लिमिट का उपयोग करके अपना कैश बचा सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड के बकाए का पेमेंट आमतौर पर 45-50 दिन बाद देना होता है.
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन को आप ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन पर कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं.