योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि समूह आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में 634 करोड़ रुपये के निवेश से विशाल फूड पार्क की स्थापना करेगा. इसमें 33,400 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क चिन्नारावपल्ली गांव में 172.84 एकड़ क्षेत्र में लगाया जाएगा. 

बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात कर इस परियोजना पर चर्चा की. इस फूड पार्क में प्रमुख प्रसंस्करण सुविधाओं मसलन ब्लास्ट फ्रीजर के साथ शीत भंडारगृह, मसालों और अनाज के लिए ग्रेडिंग पैकिंग सुविधा और ड्राई वेयरहाउस की स्थापना की जाएगी. 

इस दौरान योग गुरु ने कहा कि फूड पार्क से राज्य के किसानों को सीधे तौर पर लाभ होगा. किसानों को उनके उत्पाद का उचित दाम मिलेगा और प्रोसेसिंग होने से उत्पाद के खराब होने जैसी समस्या से भी मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि फूड पार्क में 33,000 हजार अधिक लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा. इससे राज्य के राजस्व में भी इजाफा होगा. 

जानकारी के मुताबिक इस फूड और हर्बल पार्क में 45.20 करोड़ की लागत से जूस संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा, जिससे रोजाना 1500 टन फलों का जूस निकाला जा सकेगा. 

 

(इनपुट भाषा से)