Patanjali Foods Q2 Results: बाबा रामदेव की FMCG कंपनी पतंजली फूड्स ने बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने दिवाली से पहले निवेशकों को 400 फीसदी डिविडेंड की भी सौगात दी है. आलोच्य तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 21.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इसके अलावा रेवेन्यू में 4.2 फीसदी की बढ़ोतरी की है. साथ ही कामकाजी मुनाफे में सालाना आधार पर 13.8 फीसदी बढ़ोतरी आई है.

Patanjali Foods Q2 Results: 8 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पतंजली फूड्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही ने दो रुपए प्रति शेयर फेसवैल्यू वाले शेयर पर आठ रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड (400 फीसदी) का ऐलान किया है. अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट चार नवंबर 2024 है. इस डिविडेंड का भुगतान 23 नवंबर 2024 से किया जाएगा. पतंजली फूड्स ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 254.5 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. इसके अलावा ग्रॉस प्रॉफिट सालाना आधार पर 1,021.26  करोड़ रुपए से बढ़कर 1,292.81 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.

Patanjali Foods Q2 Results: कामकाजी मुनाफे में 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी

पतंजली फूड्स के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 7821.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 8154.2 करोड़ रुपए हो गया है. इस दौरान कामकाजी मुनाफे में 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का दूसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 395.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 449.6 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है. वहीं, मार्जिन 5.1 फीसदी से बढ़कर 5.5 फीसदी हो गया है. कंपनी का एक्सपोर्ट रेवेन्यू 34.55 करोड़ रुपए हो गया है. पतंजली फूड्स ने कुल 21 देशों में एक्सपोर्ट किया है.

Patanjali Foods Q2 Results: 0.78 फीसदी टूटकर बंद हुआ शेयर, सालभर में दिया 41.16 फीसदी रिटर्न

गुरुवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान BSE पर पतंजली फूड्स का शेयर 13.90 या 0.78% टूटकर 1769.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर  1.83 % या 32.45 अंकों की गिरावट के साथ 1,745 रुपए पर बंद हुआ है. पतंजली फूड्स का 52 वीक हाई 1,992.20 रुपए और 52 वीक लो 1,169.95 रुपए है. इस साल कंपनी के शेयर में 11.33% का उछाल दर्ज किया जा चुका है. पिछले छह महीने में पतंजली फूड्स के शेयर ने 15.65% और एक साल में 41.16% रिटर्न दिया है.