पतंजलि फूड्स ने लिमिटेड (Patanjali Foods Limited) अब प्रीमियम कैटेगरी में भी उतर गया है. बाबारामदेव (Baba Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के तहत उपभोक्ताओं के लिए कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन प्रोडक्ट में न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला (Nutrela) के बाजरे से बने प्रोडक्ट और प्रीमियम सूखे मेवे भी शामिल हैं. हर्बल उत्पादों के जरिए पहले ही बाजार में छा चुके पतंजलि फूड्स ने तमाम उपभोक्ताओं के लिए कुल 14 नए प्रोडक्ट पेश (Patanjali New Products Launch) किए हैं.

न्यूट्रेला स्पोर्ट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2028 तक स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन का मार्केट करीब 8000 करोड़ रुपये तक बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में पतंजलि फूड्स ने स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के कुल 6 प्रोडक्ट और 19 एसकेयू के साथ न्यूट्रेला स्पोर्ट्स पेश किया है. इन 6 प्रोडक्ट में 3 स्पोर्ट्स ड्रिंक (100% Whey Performance, Iso Veda, Mass Gainer) हैं, जो चॉकलेट, वनीला और मलाई कुल्फी फ्लेवर में उपलब्ध हैं. वहीं 3 स्पोर्ट्स विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट (Daily Active, Organic Omega, Testobooster) हैं, जो 90-कैप्सूल पैक में उपलब्ध हैं.

न्यूट्रेला मैक्स मिलेट्स

न्यूट्रेला को एक अंब्रेला ब्रांड के तहत बढ़ाने की योजना के तहत कंपनी ने 'न्यूट्रेला मैक्सएक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल' लॉन्च किया है. साथ ही कुछ और मिलेट्स आधारित उत्पाद लॉन्च करने की योजना भी है. न्यूट्रेला मैक्सएक्स मिलेट्स रागी चोको सीरियल 7 तरह के अनाज से बना है, जिसमें रागी, ज्वार, जई, गेहूं, चावल, मक्का और चना मौजूद है. यह प्रोटीन, आयरन और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है. इसमें ना मैदा है ना ही कोई आर्टीफीशियल रंग या प्रिजरवेटिव है, जिसके चलते यह ट्रांसफैट और कोलेस्ट्रॉल मुक्त है.

पंतजलि प्रीमियम हैल्दी बिस्कुट

पहले से ही बाजार में कंपनी के पतंजलि दूध बिस्कुट जैसे मजबूत ब्रांड हैं, जो तगड़ा बिजनेस कर रहे हैं. यह करीब 800 करोड़ रुपये का ब्रांड बन चुका है. अब कंपनी ने हैल्दी बिस्कुट के बिजनेस में एक और कदम बढ़ाते हुए तीन नए बिस्कुट लॉन्च किए हैं, जिनके नाम रागी बिस्कुट, 7-ग्रेन बिस्कुट और डाइजेस्टिव बिस्कुट हैं. 7-ग्रेन बिस्कुट और रागी बिस्कुट के जरिए कंपनी स्वस्थ स्नैकिंग विकल्पों की जरूरतों को पूरा करेगी. रागी बिस्कुट फाइबर, कैल्शियम और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं. बाजार के अन्य बिस्कुट 5-ग्रेन तक सीमित हैं, ऐसे में कंपनी ने 7-ग्रेन बिस्कुट उतारा है. करीब 45 हजार करोड़ रुपये के भारतीय बिस्कुट मार्केट में हैल्दी बिस्कुट की हिस्सेदारी सिर्फ 5 फीसदी है. कंपनी का टारगेट है कि इस हिस्सेदारी को बढ़ाकर 10 फीसदी किया जा सके.

न्यूट्रेला मैक्सनट्स

कंपनी की प्लानिंग अगले 5 सालों में ब्रांडेड ड्राई फ्रूट्स को 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस बनाने का है. न्यूट्रेला सुपरफूड की पहचान को भुनाने के लिए कंपनी ने बादाम, काजू, पिस्ता और अखरोट के लिए न्यूट्रेला मैक्सनट्स (Nutrela MaxxNuts) को लॉन्च किया है. इसके तहत ब्रांडेड और प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स की रेंज पेश की जाएगी. 

क्या बोले बाबा रामदेव?

प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान बाबा रामदेव ने कहा- Rejuvenation के लिए योग, पतंजलि ने आयुर्वेद और योग के लिए दुनिया के सामने उदाहरण बनाया है. अभी पतंजलि ग्रुप का टर्नओवर करीब 45 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक है. कंपनी का टारगेट है कि अगले 5 साल में 1 लाख करोड़ रुपये के टर्नओवर का आंकड़ा हासिल किया जाए. बाबा रामदेव ने कहा कि विदेशी कंपनियों में सिर्फ यूनीलीवर ही पतंजलि से आगे है, बाकी सबसे पीछे कर दिया है और जल्द ही यूनीलीवर को भी पीछे कर देंगे. 

कैमिकल आधारित उत्पाद खाने से नुकसान हो रहा है, ऐसे में पतंजलि ने 100 फीसदी प्लांट और मिल्क बेस्ट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट लॉन्च किया है. न्यूट्रास्युटिकल्स मार्केट पर अभी मल्टीनेशनल कंपनियों का कब्जा है, जिसमें अब पतंजलि ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने गाय के घी का 1500 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाया है और जल्द ही पतंजलि की तरफ से बफेलो घी भी लॉन्च किया जाएगा.