Patanjali Foods FPO: लिमिट से ज्यादा हिस्सेदारी होने के कारण BSE, NSE ने पहले पतंजलि फूड्स में प्रमोटर्स के शेयरों को फ्रीज कर दिया. उसका बाद बाबा रामदेव के हवाले से खबर आई कि कंपनी अगले महीने यानी अप्रैल 2023 में दोबारा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लेकर आ सकती है. इस खबर पर कंपनी की तरफ से सफाई जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि पतंजलि फूड्स मिनिमम शेयर होल्डिंग को पूरा करने के लिए फिर से FPO लेकर नहीं आ रही है.

OFS के रास्ते पर भी विचार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की तरफ से कहा गया कि कंपनी और इसके प्रमोटर्स सिक्यॉरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रूल्स 1957 के अंतर्गत सभी नियमों के अनुपालन में हैं. प्रमोटर्स SEBI के मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग संबंधी नियमों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इसके लिए ऑफर फॉर सेल यानी OFS पर भी विचार किया जा रहा है. इसमें क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशन्स की भी मदद ली जा सकती है.

कंपनी के बयान पर ही करें भरोसा

निवेशकों और शेयर होल्डर्स से यह अपील की जा रही है कि वे ऐसी किसी रिपोर्ट पर भरोसा नहीं करें जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी FPO लाने पर विचार कर रही है. निवेशक और शेयर होल्डर्स से यह अपील है कि वे केवल कंपनी की तरफ से शेयर की गई सूचना पर विश्वास करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें