जॉन अब्राहम (John Abraham) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) आज रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस से कलेक्शन (Box Office Collections) की खबरों से पहले ही इस फिल्म के कलाकारों समेत निर्माता-निर्देशकों के लिए एक बुरी खबर है. 'पागलपंती' सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ-साथ Tamilrockers पर भी लीक हो गई है. फिल्म के लीक होने से इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खराब असर पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स पर 'पागलपंती' (Pagalpanti) को लीक कर दिया गया है. तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) घटिया प्रिंट के साथ किसी भी फिल्म को रिलीज कर देती है. इसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ता है.

बॉलीवुड मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, 'पागलपंती' की शुरूआत धीमी हो रही है. इसके साथ ही तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म के कलेक्शन में और सेंध लगा दी है. तमिलरॉकर्स पर इस फिल्म को तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है.   

 

देखें Zee Business LIVE TV

'पागलपंती' से पहले तमिलरॉकर्स पर 'उजड़ा चमन', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' को भी लीक किया था. 

Pagalpanti एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, पुलकित सम्राट, उर्वशी रौतेला, इलियाना डीक्रूज और कृति खरबंदी अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं. 'पागलपंती' की कहानी तीनों दोस्त जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की है.