Tata Group की IT कंपनी को लगा बड़ा झटका, ऑक्सफोर्ड ने खत्म किया करार, शेयर पर होगा असर
TCS Share Price: संस्थान के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने के बाद यह फैसला किया गया.
(File Image)
(File Image)
TCS Share Price: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बड़ा झटका लगा है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) ने टीसीएस (TCS) के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है. संस्थान के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने के बाद यह फैसला किया गया.
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, एक नए सर्विस प्रोवाइडर की मदद से आयोजित की गई इस साल की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद फैसला किया गया कि टीसीएस (TCS) आगे ऑक्सफोर्ड प्रवेश परीक्षाओं के संचालन में शामिल नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: 1 शेयर के बदले 5 बोनस शेयर दे रही ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट फिक्स, 3 महीने में 113% का तगड़ा रिटर्न
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
हर साल दुनिया भर से हजारों छात्र ऑक्सफोर्ड में दाखिला लेने के लिए परीक्षा देते हैं. विश्वविद्यालय ब्रिटेन में 30 महाविद्यालयों के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित करता है. ऑक्सफोर्ड में अध्ययन करने वाले प्रमुख भारतीयों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं.
इस वजह रे रद्द हुआ कॉन्ट्रैक्ट
संस्थान ने अप्रैल 2023 में कैम्ब्रिज प्रवेश मूल्यांकन परीक्षण के स्थान पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए टीसीएस (TCS) की शिक्षण और मूल्यांकन केंद्रित इकाई टीसीएस आईओएन को चुना था. विश्वविद्यालय ने करार रद्द करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में उम्मीदवारों की शिकायतों को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें- इस Power Stock ने एक साल में दिया 238% रिटर्न, कंपनी को मिला ₹550 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखेगा एक्शन
08:21 PM IST