Pharma Stock: फार्मा सेक्टर की कंपनी ऑर्किड फार्मा के शेयरों में शुक्रवार को पौने सात फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1225 रुपए (Orchid Pharma Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 1264 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी के लिए एक गुड न्यूज है. कंपनी के एक प्रोडक्ट ‘Exblifep’ को USFDA से मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने बताया कि इंडियन फार्मास्युटिकल्स के लिए यह एक माइलस्टोन है. यह वजह है कि शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई. सोमवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.

इस तरह देश की पहली कंपनी बनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि यह देश की पहली कंपनी है जिसने एक प्रोडक्ट को इन्वेन्ट किया और अब उसे USFDA से अप्रूवल भी मिल गया है. इस प्रोडक्ट को न्यू ड्रग एप्लीकेशन यानी NDA के तहत डेवलप किया गया है. यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने जनवरी 2024 में इसे अप्रूवल दिया था.

अगली 2 तिमाही में अमेरिकी बाजार में बिक्री

USFDA से अप्रूवल मिलने के बाद कंपनी अब यह प्रोडक्ट अमेरिकी बाजार में बेच पाएगी. अमेरिका दुनिया में सबसे बड़ा मेडिकल बाजार है. कंपनी Enmetazobactam मेडिसिन को अगली दो तिमाही में अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर देगी. कंपनी के लिए यह बड़ा अवसर है.

Orchid Pharma Share Price History

ऑर्किड फार्मा का शेयर इस समय ऑल टाइम हाई पर है. क्लोजिंग आधार पर इस हफ्ते शेयर में 11.6 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 20 फीसदी, एक महीने में करीब 70 फीसदी, इस साल अब तक 68 फीसदी, तीन महीने में 110 फीसदी और छह महीने में 108 फीसदी का उछाल आया है. एक साल में इस स्टॉक ने 200  फीसदी का रिटर्न दिया है.