Oracle Layoffs: ओरेकल ने 3000 हजार लोगों की नौकरी पर चलाई कैंची, कर्मचारियों के प्रमोशन पर भी गिरी गाज
Oracle Layoffs: क्लाउड मेजर ओरेकल ने कथित तौर पर इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्डस फर्म कर्नर से 3,000 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया है. इन कर्मचारियों को कंपनी ने 28.4 अरब डॉलर में रखा था.
Oracle Layoffs: क्लाउड मेजर कंपनी ओरेकल ने अपने 3,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने इन कर्मचारियों को 28.4 अरब डॉलर में जॉब पर रखा था. इससे पहले Oracle ने मई, 2019 में भी भारत के 100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. हाल ही में आई एक इनसाइडर रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल जून में अधिग्रहण बंद होने के बाद ओरेकल ने कर्मचारियों का प्रमोशन रोक दिया था. इसके साथ ही यूनिट में हजारों कर्मचारियों की छंटनी की थी. कर्नर से करीब 28,000 कर्मचारी जुडे़ हुए हैं.
इन विभागों में हुई छंटनी
बुधवार को सामने आई इनसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक,ओरेकल ने कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं किया और इस साल की शुरूआत में घोषणा करते हुए कहा कि,कोई कर्मचारी 2023 में प्रमोशन की उम्मीद न रखें. रिपोर्ट में एक पूर्व कर्मचारी का हवाला देते हुए कहा गया है कि, छंटनी ने मार्केटिंग,इंजीनियरिंग,अकाउंटिंग,लीगल और प्रोड्क्ट समेत सभी टीमों के कर्मचारियों को प्रभावित किया. हालांकि ओरेकल ने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की.और उन्होनें कहा कि क्लाउड प्रमुख एक नेशनल हेल्थ रिकॉर्ड डेटाबेस तैयार कर रहा है.
ओरेकल के अध्यक्ष लैरी एलिसन का बयान
ओरेकल के अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी लैरी एलिसन के अनुसार, पेशेंट डेटा तब तक अज्ञात रहेगा जब तक कि व्यक्ति अपनी जानकारी साझा करने के लिए सहमति नहीं देते. ओरेकल अस्पतालों और स्वास्थ्य प्रणालियों के भीतर उपयोग की जाने वाली डिजिटल सूचना प्रणालियों का एक अग्रणी प्रदाता (leading provider) है. जो चिकित्सा पेशेवरों को व्यक्तिगत रोगियों और समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाता है.ओरेकल के नए स्वास्थ्य रिकॉर्ड डेटाबेस में रोगी सहभागिता प्रणाली भी शामिल होगी, जिसे कंपनी महामारी के दौरान विकसित कर रही है.
इन कंपनियों ने भी की है छंटनी
यह कोई पहली छंटनी नहीं है इससे पहले भी कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. गूगल ने जनवरी में 12,000 कर्मचारिय, अमेजन 18,000 हजार लोगों को पहले ही निकाल चुकी है और अभी 9000 को निकालने की योजना बना रही है. इसी महीनें मीशो ने 251 लोगों को जॉब से निकल दिया था. जबकि लिंक्डइन ने 716 लोगों को और चिप बनाने वाली इंटेल ने अपने 500 कर्मचारियों को काम से निकाल दिया है. वही अब ओरेकल ने भी 3,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.