Xiaomi के साथ बिजनेस करने का मौका, कम लागत में शुरू कर सकते हैं अपना Mi स्टोर
शाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन के मुताबिक, शाओमी की योजना से लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) लगातार भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रही है. यही वजह है कि कंपनी ने यहां बडे़ निवेश की प्लानिंग की है. कंपनी ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में 500 स्टोर खोलने का रिकॉर्ड भी बनाया है. शाओमी की इस कामयाबी को जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. कंपनी की प्लानिंग के मुताबिक, 2019 के अंत तक 5000 स्टोर (Mi Store) और खोले जाने हैं. ऐसे में आपके पास भी शाओमी के साथ जुड़ने का मौका है. अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं और कम लागत में इसे शुरू करना चाहते हैं तो शाओमी आपको यह मौका दे सकती है.
शाओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन के मुताबिक, शाओमी की योजना से लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि अपने ऑफलाइन नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए कंपनी विस्तार योजना पर काम कर रही है.
आप भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस
मनु कुमार जैन ने बताया कि 'मी स्टोर का एवरेज साइज 300 वर्ग फीट का है, जिसमें मी होम स्टोर का औसत आकार 1,200 वर्गफीट का है. एक गांव में अधिकतम दो मी स्टोर्स हो सकते हैं.' अगर आप भी स्टोर खोलने के इच्छुक हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मी स्टोर्स फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन फार्म भरना होगा.
फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करें
आप भी फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन फार्म को भरना चाहते हैं तो इस लिंक https://in.event.mi.com/in/apply/mistoreapplicationform पर क्लिक कर सकते हैं. फॉर्म में आपको स्टोर का नाम, पार्टनर का नाम के अलावा स्टोर की हाइट (फीट में), फ्रंट साइज, स्टोर के कार्पेट एरिया और स्टोर टाइप के बारे में भी जानकारी देनी होगी. फॉर्म को भरने पर आपसे कंपनी की तरफ से संपर्क किया जाएगा. इसके बाद यदि आप शार्टलिस्ट हो जाते हैं तो आगे का प्रोसेस होगा.
10 लाख से कम के निवेश की जरूरत
जैन ने बताया कि मी स्टोर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 10 लाख रुपए से कम का निवेश करना होगा. उन्होंने बताया, 'भागीदार बनने के लिए किसी को रिटेल या व्यापार के अनुभव की जरूरत नहीं है, लेकिन उसे मी ब्रांड से लगाव होना चाहिए.' आपको बता दें कि स्टोर ब्रांडिंग की पूरी लागत शाओमी की तरफ से दी जाएगी. जबकि अन्य खर्च जैसे इंटीरियर्स या किराया भागीदार को वहन करना होगा.
इससे पहले कंपनी ने मंगलवार को जानकारी दी कि देश के ग्रामीण इलाकों में रिकार्ड 500 रिटेल स्टोर्स खोले गए हैं. कंपनी ने इन्हें 'मी स्टोर्स' (Mi Store) कहा है और अभी इन्हें महानगरों में खोला गया है. इन सभी स्टोर्स को 29 अक्टूबर को खोला गया है. यह कंपनी का एक साथ एक ही दिन में अधिकतम स्टोर खोलने का विश्व रिकार्ड है.