शुरू करें अपना कारोबार, 8 राज्यों में गैस एजेंसी खोलने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. गैस एजेंसी खोलकर आप पैसा कमा सकते हैं.
तेल कंपनियां 8 राज्यों में अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैं. (फाइल फोटो)
तेल कंपनियां 8 राज्यों में अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैं. (फाइल फोटो)
अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. गैस एजेंसी खोलकर आप पैसा कमा सकते हैं. गैस कंपनियां आपको ये मौका दे रही हैं. दरअसल, ऑयल कंपनियां अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ा रही हैं. ऐसे में आपके पास एक नियमित आय वाला बिजनेस करने का मौका है. इन कंपनियों ने 8 राज्यों में गैस एजेंसी के लिए आवेदन मांगे हैं. इन एजेंसियों के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 4 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने होंगे.
कहां है गैस एजेंसी खोलने का मौका
अगर आप भी गैस एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसका नोटिफिकेश ठीक से पढ़ें. तेल कंपनियां 8 राज्यों में अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु शामिल है.
10वीं पास को भी मिलेगी एलपीजी डीलरशिप
गैस एजेंसी खोलने के लिए एजुकेशनल क्वॉलिफिकेश पहले ग्रेजुएशन थी. लेकिन, अब इसे घटाकर 10वीं पास कर दिया गया है. जनरल या रेगुलेटर कैटेगरी में अब कम 10वीं पास भी एलपीजी डीलरशिप ले सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब 60 साल तक उम्र वाले शामिल
ऑयल कंपनियों की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में अब 60 साल की उम्र तक एजेंसी ली जा सकती है. हालांकि, पहले एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप 21 से 45 साल तक की उम्र वाले लोगों को दी जाती थी.
डीलरशिप के लिए ऐसे करें तैयारी
LPG डीलरशिप लेने के नियम और शर्तें काफी कड़े हैं. इसलिए जरूरी है कि गैस कंपनियां डीलरशिप के लिए आवेदन करने से पहले जरूरी दस्तावेज और मांगी गई चीजें आपके पास होनी चाहिए. शर्तें पूरी नहीं होने की स्थिति में डीलरशिप को कैंसिल कर दिया जाएगा.
डीलरशिप के लिए क्या है जरूरी
गैस एजेंसी या डीलरशिप लेने के लिए सबसे जरूरी शर्त परमानेंट एड्रेस और जमीन की होती है. कैंडिडेट के पास परमानेंट रेजिडेंस एड्रेस होना चाहिए. इसके अलावा उसके पास गैस एजेंसी ऑफिस और गोदाम के लिए पर्याप्त जमीन या स्थान भी होना चाहिए. जमीन किस मुहल्ले, वार्ड या स्थान पर होनी चाहिए, इसकी जानकारी विज्ञापन में दी जाती है.
कैसे करें आवेदन
आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.lpgvitarakchayan.in पर जाना होगा. यहां आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा और लॉगिन करने के बाद आप https://www.lpgvitarakchayan.in/advertisement-list.php पर अपने राज्य का चयन कर अप्लाई कर सकते हैं.
11:53 AM IST