चौथी तिमाही में लिस्टेड कंपनियों के ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ में गिरावट, RBI ने जारी किए आंकड़े, जानें पूरी डिटेल
Listed Companies: पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मैनुफैक्चरिंग कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट तेजी से घटकर सात प्रतिशत रह गया जो एक साल पहले समान तिमाही में 70 प्रतिशत था.
Listed Companies: शेयर बाजार में लिस्टेड प्राइवेट कंपनियों का खर्च बढ़ने से उनके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में ग्रोथ (Operating profit) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में घट गई. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से यह जानकारी मंगलवार को सामने आई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आरबीआई ने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में निजी कंपनियों के प्रदर्शन पर आधारित आंकड़े जारी किए हैं. ये आंकड़े 2,758 लिस्टेड गैर-सरकारी और गैर-वित्तीय कंपनियों के शॉर्ट तिमाही वित्तीय नतीजों पर आधारित हैं. इसके मुताबिक,पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में मैनुफैक्चरिंग कंपनियों का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (manufacturing companies) तेजी से घटकर सात प्रतिशत रह गया जो एक साल पहले समान तिमाही में 70 प्रतिशत था.
प्रॉफिट में कितना उतार-चढ़ाव
खबर के मुताबिक, सेवा क्षेत्र (service sector) में कंपनियों के मामले में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में बढ़ोतरी एक साल पहले की अवधि में 62.5 प्रतिशत की तुलना में 2021-22 की चौथी तिमाही में सुस्त पड़कर 6.1 प्रतिशत पर आ गई. आईटी कंपनियों के मामले में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 19.7 प्रतिशत से घटकर 5.9 प्रतिशत हो गया. आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि 2,758 लिस्टेड निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री 2021-22 की चौथी तिमाही में एक साल पहले की तुलना में 22.3 प्रतिशत बढ़ गई. पिछले वर्ष की आलोच्य तिमाही में यह ग्रोथ 22.8 प्रतिशत रही थी.
मैनुफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों का हाल
आरबीआई ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र (मैनुफैक्चरिंग सेक्टर) की 1,709 लिस्टेड निजी कंपनियों की कुल बिक्री ने खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 24.6 प्रतिशत की स्थिर ग्रोथ दर्ज की.इसमें पेट्रोलियम, अलौह धातुओं, लोहा एवं इस्पात, रसायन और कपड़ा उद्योगों में उच्च बिक्री ग्रोथ की अहम भूमिका रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आईटी कंपनियों की ग्रोथ
आईटी कंपनियों ने 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान बिक्री में 20.7 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की.परिवहन, व्यापार, दूरसंचार, होटल और रेस्तरां क्षेत्रों में स्थिर ग्रोथ के चलते जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में गैर-आईटी सेवा कंपनियों की बिक्री 20.9 प्रतिशत बढ़ी. आरबीआई ने कहा कि आईटी कंपनियों के लिए शुद्ध लाभ मार्जिन स्थिर रहा जबकि गैर-आईटी सेवा कंपनियों के लिए यह दूरसंचार और परिवहन कंपनियों को हुए नुकसान के कारण नकारात्मक रहा.