ऑनलाइन खरीदिए दिवाली की पूजन सामग्री, 262 रुपये में गोबर के उपले भी हैं उपलब्ध
शहरों में रहने वाले लोगों के लिए पूजा सामग्री खरीदना आसान नहीं है. हवन के लिए गोबर के उपले, आम की लकड़ी या गंगा की रेत हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया है.
शहरों में रहने वाले लोगों के लिए पूजा सामग्री खरीदना आसान नहीं है. हवन के लिए गोबर के उपले, आम की लकड़ी या गंगा की रेत हासिल करना बहुत मुश्किल हो गया है. लेकिन अब अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कंपनियों ने इस परेशानी को आसान कर दिया है, जहां ये सभी चीजें एक क्लिक पर मिल रही हैं.
कोई भी पूजा हवन के बिना पूरी नहीं होती है. ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर गाय के गोबर के उपले 25 प्रतिशत छूट के साथ 262 रुपये में मिल रहे हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ड या अमेजन पर भी उपले 140 रुपये से लेकर 250 रुपये के बीच खरीदे जा सकते हैं. आमतौर पर इनका वजन आधा से एक किलो के बीच है.
अमेजन पर हरिद्वार में गंगा नदी से निकाली गई बालू भी मिल रही है. दो किलो बालू के पैकेट की कीमत 75 प्रतिशत छूट के साथ है सिर्फ 499 रुपये. यहां हर की पौड़ी का गंगा जल 299 रुपये में दो लीटर बिक रहा है. अमेजन पर आम की एक किलो लकड़ी 229 रुपये की है.
लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
ऑनलाइन रिटेलर मेटल और मिट्टी, दोनों तरह की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बेच रहे हैं. पेपरफ्राई पर मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश 400 से 900 रुपये के बीच मिल रहे हैं. गोल्डेन रंग में एल्युमिनियम की मूर्ति 799 रुपये में खरीदी जा सकती है. मल्टीकलर मार्बल लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सिर्फ 650 रुपये ऑनलाइन खरीदी जा सकती है जबकि तांबे के लक्ष्मी-गणेश 1500 रुपये के आसपास मिल रहे हैं.
दिवाली पूजा सेट
संपूर्ण दिवाली पूजा सेट 300 रुपये से 2613 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ दीपावली पूजन विधि की किताब भी साथ में दी जा रही है. स्नैपडील में 500 रुपये की पूजा किट में लक्ष्मी-गणेश का चित्र अगरबत्ती, धूप, कपूर, कलश, जनेऊ, लाल कपड़ा, शुभ लाभ का स्टीकर, पीली सरसो, मिश्री, अक्षत, कुमकुम, हल्दी, चंदन, अबीर, सिंदूर, सुपाड़ी, कमलगट्टा, इलायची, रूई-बत्ती और गंगाजल मिल रहा है. अमेजन पर 899 रुपये में महालक्ष्मी और कुबेर पूजा किट खरीदा जा सकता है. इस पूजा किट में कुल 45 तरह की पूजन सामग्रियां हैं. अमेजन पर ही 995 रुपये में इलेक्ट्रिक हवन कुंड भी खरीदा जा सकता है.