दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुये केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सहकारी संस्था नेफेड (NAFED) को प्याज के बफर स्टॉक से इसकी आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही मदर डेयरी को उसकी सफल ब्रांड दुकानों पर प्याज का भाव 2 रुपये प्रति किलो कम करने को कहा गया है. उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्चस्‍तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया. प्याज की आपूर्ति की स्थिति और कीमतों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलायी गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के मुताबिक, सीमित आपूर्ति से फिलहाल दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज की कीमतें 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मंत्रालय ने बयान में कहा कि एक सप्ताह के भीतर खरीफ फसल की आवक में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है. इससे प्‍याज के उपभोग वाले क्षेत्रों में इसकी उपलब्धता बढ़ जाएगी जिससे कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी.

बैठक में तय किया गया है कि मूल्य स्थिरीकरण कोष (PSF) के तहत बफर स्टॉक से दिल्ली में प्याज की आपूर्ति मौजूदा स्तर की तुलना में 2-3 गुना बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि बाजार में प्‍याज की अंतरिम आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा नहीं आए.

कार्यान्वयन एजेंसी नेफेड को पीएसएफ स्टॉक से प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. मदर डेयरी को प्याज की सभी किस्‍मों की कीमतों में 2 रुपये की कमी करने को कहा है.

सरकार ने कहा कि मदर डेयरी ने इस पर सहमति जताते हुए दिल्ली में अपने सभी स्टोरों पर बिना पैकिंग या खुले में उपलब्‍ध प्‍याज की कीमत को 25.90 रुपये से घटाकर 23.90 रुपये कर दिया है. पैकिंग में उपलब्‍ध प्‍याज की कीमत को 27.90 रुपये से घटाकर 25.90 रुपये करने पर सहमत हो गई है.