ONGC के प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी, इस बार 61 प्रतिशत अधिक रहा शुद्ध लाभ
सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ने कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,265 करोड़ रुपये रहा.
सरकारी स्वामित्व वाले तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने कहा कि सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत के उछाल के साथ 8,265 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,131 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अपने प्रति बैरल कच्चे की बिक्री से 73.07 डालर की आय हुई. यह पिछले साल की इसी अवधि प्रति बैरल 49.43 प्रति बैरल की आय से 48 प्रतिशत अधिक है.
रुपये की विनिमय दर गिरने से कंपनी की प्रति बैरल बिक्री आय 61 प्रतिशत उछल कर 5,117 रुपये रही. सार्वजनिक क्षेत्र के इस बड़े उपक्रम की कुल आय इस दौरान 47.6 प्रतिशत के उछाल के साथ 27,989 करोड़ रुपये रही.
कंपनी का उत्पाद 7 प्रतिशत गिरकर 49 लाख टन रहा. हालांकि गैस का उत्पादन 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.1 अरब घन मीटर रहा.
एजेंसी इनपुट के साथ