पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स ने कहा है कि 31 मार्च, 2018 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 1490.4 करोड़ रुपये हो गया. उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 879.6 करोड़ रुपये की शुद्ध हानि हुई थी. कंपनी ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी है. उसने कहा है कि परिचालन से हासिल कुल राजस्व वित्त वर्ष 2016-17 के 624.76 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 2,987.41 करोड़ रुपये रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने इस वित्त वर्ष के दौरान कर्मचारियों के लाभ पर 540 करोड़ रुपये खर्च किए. वन97 कम्युनिकेशन्स ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों में पेटीएम एंटरटेनमेंट, पेटीएम मनी, मोबीक्वेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजीज, लिटिल इंटरनेट, एक्सीड आईटी सॉल्यूशन, नियरबाई इंडिया और एकुमेन गेम एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं.

पेटीएम की ई-कसॅमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल ने मंत्रालय को अलग से दी गई जानकारी में कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 1,787.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. उससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 13.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.