Office Space Demand: कंपनियों की मांग में सुधार से जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान देश के आठ प्रमुख शहरों में ऑफिस स्पेस की मांग 25 प्रतिशत बढ़कर 1.08 करोड़ वर्ग फुट हो गई, जबकि इस दौरान नई आपूर्ति 13 प्रतिशत के उछाल के साथ 1.19 करोड़ वर्ग फुट पर पहुंच गई. नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. 

बढ़ी है ऑफिस स्पेस की मांग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-मार्च की तिमाही में बेंगलुरु में पट्टे पर कार्यालय स्थलों की मांग पांच प्रतिशत बढ़कर 35 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 33 लाख वर्ग फुट थी. दिल्ली-एनसीआर में कार्यालय स्थल की मांग में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 17 लाख वर्ग से बढ़कर 23 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

किन शहरों का क्या है हाल

हैदराबाद में कार्यालय स्थलों की मांग में 72 प्रतिशत का उछाल आया और यह नौ लाख वर्ग फुट के मुकाबले 16 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई. वहीं चेन्नई में कार्यालय स्थलों की मांग दोगुना से अधिक होकर 10 लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान अवधि में चार लाख वर्ग फुट थी. 

अहमदाबाद में कार्यालय स्थल की मांग दो लाख वर्ग फुट से बढ़कर पांच लाख वर्ग फुट पर पहुंच गई. पुणे में कार्यालय स्थल की मांग आठ लाख वर्ग फुट से 15 प्रतिशत बढ़कर नौ लाख वर्ग फुट हो गई, जबकि कोलकाता में यह नौ प्रतिशत की वृद्धि के साथ एक लाख वर्ग फुट रही. हालांकि, मुंबई में कार्यालय स्थल की मांग में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 12 लाख वर्ग फुट से घटकर नौ लाख वर्ग फुट रह गई. 

कोरोना की स्थिति में आया सुधार

नाइट फ्रैंक इंडिया (Knight Frank India) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, "कोविड-19 महामारी के खिलाफ एक मजबूत टीकाकरण अभियान द्वारा समर्थित देश सामान्य स्थिति में लौट आया है. भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत होता देख उन्हें उम्मीद है कि कार्यालय खंड अगली कुछ तिमाहियों में कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगा."