दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी NVIDIA के दम पर ये 6 भारतीय Stocks भरेंगे उड़ान! बनेंगे रिटर्न मशीन, नोट करें नाम
Nvidia ने बुधवार को पहली बार 3 लाख करोड़ का मार्केट कैप छू लिया था. कंपनी के शेयरों में कल 5 पर्सेंट की उछाल आई थी और इसके साथ ही इसका मार्केट कैप Apple से ज्यादा हो गया. 5.16% की तेजी के साथ स्टॉक 1,224 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुआ था.
NVIDIA Market Cap: दुनिया भर में चिप बनाने और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंप्यूटिंग के दिग्गज के तौर पर बहुत जल्दी अपना नाम करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी NVIDIA बाजार पूंजीकरण के लिहाज से विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. कंपनी ने बहुत कम समय में इतनी बड़ी छलांग लगाई है कि उसने 3 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ टेक दिग्गज Apple को पीछे छोड़कर उसकी जगह ले ली है.
Nvidia ने बुधवार को पहली बार 3 लाख करोड़ का मार्केट कैप छू लिया था. कंपनी के शेयरों में कल 5 पर्सेंट की उछाल आई थी और इसके साथ ही इसका मार्केट कैप Apple से ज्यादा हो गया. 5.16% की तेजी के साथ स्टॉक 1,224 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुआ था. मार्केट कैप के लिहाज से अब कंपनी बस Microsoft से पीछे है. इसके साथ ही अब उन भारतीय कंपनियों पर भी नजर है, जो किसी भी तरह से NVIDIA से जुड़ी हैं, या उसके साथ मिलकर काम कर रही हैं. इसमें Reliance, TCS, Infosys सहित कई और कंपनियों के नाम हैं.
Nvidia में इतनी तेजी क्यों?
डाटा सेंटर के लिए बनने वाली AI चिप में 80% से ज्यादा का मार्केट शेयर कंपनी के पास है.
Microsoft, Meta, Google और Amazon जैसी दिग्गज कंपनियां AI प्रोडक्ट निकलने की रेस में हैं.
GPU-based servers की मांग तेजी से बढ़ी.
भारत की AI क्षमता बढ़ने के लिए अगले 18-24 महीनों में 10000 GPUs खरीदने की योजना है.
अगले 5 सालों के लिए इंडिया AI मिशन के लिए ₹10372 करोड़ की मंजूरी दी थी
भारतीय कंपनियों का Nvidia कनेक्शन
Tata Communication: Nvidia की GH200 AI चिप की मदद से यह भारत में AI क्लाउड प्लेटफार्म बनाएंगे.
Rashi Peripherals: NVIDIA के RTX cards के प्राइमरी इम्पोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
Netweb Tech: भारत में GPU सर्वर बनाने के लिए Nvidia के साथ करार किया है.
Reliance: भारत में AI क्लाउड इंफ्रा बनाने के लिए Jio Platforms ने Nvidia के साथ करार किया है.
TCS, Infosys: कर्मचारियों की AI ट्रेनिंग के लिए Nvidia के साथ पार्टनरशिप किया है.
NVIDIA Stock Price Growth
अगर Nvidia स्टॉक के ग्रोथ को देखें तो स्टॉक 1 महीने में करीब 33% पर्सेंट चढ़ चुका है. 1 महीने पहले 6 मई को स्टॉक की कीमत 990 डॉलर थी. 6 महीनों में इस स्टॉक ने 169% की ग्रोथ दिखाई है. साल 2024 में अभी तक स्टॉक 154 पर्सेंट चढ़ चुका है. अगर लॉन्ग टर्म में देखें तो स्टॉक ने 1 साल में 216% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 सालों में इसका रिटर्न 3,265% है. ठीक 5 साल पहले 7 जून, 2019 की इसकी कीमत 36 डॉलर थी, और अब ये 1224 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियां
कंपनी मार्केट कैप
Microsoft $3.151 lakh cr
Nvidia $3.011 lakh cr
Apple $3.003 lakh cr
Nvidia मार्केट कैप ट्रेंड
महीना मार्केट कैप समय
July 2021 $50000 cr NA
May 2023 $1 lakh cr 22 months
Feb 2024 $2 lakh cr 9 months
June 2024 $3 lakh cr 3 months