अब बिजली घर में बनेगा 'रेल नीर', एनटीपीसी और IRCTC के बीच हुआ समझौता
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बोतल बंद पेय जल उत्पादन के लिये शुक्रवार को आईआरसीटीसी के साथ समझौता किया.
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बोतल बंद पेय जल उत्पादन के लिये शुक्रवार को आईआरसीटीसी के साथ समझौता किया. समझौते के तहत यह संयंत्र आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाद्री सुपर तापीय बिजली परियोजना में यह संयंत्र लगायी जाएगी.
एनटीपीसी ने एक बयान में कहा, 'एनटीपीसी तथा आईआरसीटीसी ने बोतल बंद पेय जल (रेल नीर) के उत्पादन के लिये आईआरसीटीसी द्वारा संयंत्र लगाने को लेकर पांच अक्टूबर को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. यह संयंत्र आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित एनटीपीसी की सिम्हाद्री सुपर तापीय बिजली परियोजना में लगाया जाएगा.'
बयान के अनुसार कारखाने में पेटेंट वाला 'फ्लैश डिसैलिनेशन' प्रौद्योगिकी (एफडीटी) का उपयोग किया जाएगा. इस प्रौद्योगिकी का विकास एनटीपीसी एनर्जी टेक्नोलाजी रिसर्च एलायंस (नेत्र) ने किया है. नेत्र एनटीपीसी की अनुसंधान और विकास इकाई है. एनटीपीसी और आईआरसीटीसी इस प्रकार का संयंत्र तालचर और सोलापुर जैसे अन्य परियोजना स्थल पर लगाने की संभावना टटोल रही है.