NTPC Green Energy Share Update: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने मध्य प्रदेश में शाजापुर सौर परियोजना में 55 मेगावाट के पहले हिस्से से बिजली की कॉमर्शियल सप्लाई शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान NTPC ग्रीन एनर्जी का शेयर 2.29% या 2.80 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.   

NTPC Green Energy Share Update: 55 मेगावाट के पहले हिस्से का शुरू हुआ कॉमर्शियल ऑपरेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी) की 105 मेगावाट की शाजापुर सौर परियोजना (इकाई- I) में से 55 मेगावाट के पहले हिस्से के कॉमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत 29 नवंबर 2024 देर रात 12 बजे से हो गई, एनटीपीसी ने शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित तथा वाणिज्यिक क्षमता अब 76530.68 मेगावाट हो गई है. 

NTPC Green Energy Share Update: आईपीओ में हुआ था 3.2% लिस्टिंग गेन

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO बुधवार को अपने इश्यू प्राइज 108 रुपये से 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर लिस्ट हुआ.  बाद में यह 13.65 प्रतिशत चढ़कर 122.75 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 13.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 122.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की। बाद में कंपनी का शेयर 12.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 121.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

NTPC Green Energy Share Update: तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है शेयर, 2.40 गुन तक मिला था सब्सक्रिप्शन 

BSE पर NTPC ग्रीन का शेयर 3.32% या 4.05 अंकों की तेजी के साथ 126.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. NSE पर 3.62 % या 4.40 अंक चढ़कर 126.05 ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप  1,02,885.49 करोड़ रुपये रहा है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को बोली के आखिरी दिन यानी शुक्रवार तक 2.40 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइज तय किया गया था. 

(भाषा इनपुट के साथ)