एनटीपीसी ने तलचर में 1,320 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने को दी मंजूरी
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने उड़ीसा स्थित तलचर ताप विद्युत संयंत्र में 1,320 मेगावाट की नई क्षमता जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस पर 9,785 करोड़ रुपये का निवेश होगा. सूत्रों ने कहा, 'निदेशक मंडल ने एनटीपीसी के तलचर संयंत्र के तीसरे चरण के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 660 मेगावाट की दो इकाइयों का निर्माण किया जायेगा. इसमें 9785 करोड़ रुपये का निवेश होगा.'
अंगुल जिले में स्थापित तलचर संयंत्र देश के सबसे पुराने बिजलीघरों में है. यह सबसे अच्छा उत्पादन करने वाले संयंत्रों में है. वर्तमान में संयंत्र में 60 मेगावाट क्षमता की चार और 110 मेगावाट क्षमता की दो इकाइयां है. सभी इकाई परिचालन कर रही हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)